नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एन.ई.ए.) ने प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर उद्योगों के बिजली बिलों में तीन माह का फिक्स चार्ज पूर्णत: माफ करने की मांग की है. ऊर्जा मंत्री को भेजे पत्र में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से देशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन का फैसला स्वागत योग्य रहा है. उस दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भी आप धन्यवाद के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मार्च, अप्रैल और मई तीन महीने तक सभी उद्योग बंद रहे. इस कारण उद्यमियों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ी है. अनलॉक के बाद उद्योगों को सुचारू रूप से चलाने में कई माह का समय लगेगा. इसके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ेगी.