दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NEA अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को लिखा खत, 3 महीने का बिल माफ करने की मांग - Power Minister

एन.ई.ए ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से उद्योगों के बिजली बिलों में तीन माह का फिक्स चार्ज पूर्णत: माफ करने की मांग की है.

NEA president wrote a letter to the power minister UP in noida
ऊर्जा मंत्री को पत्र

By

Published : Jun 12, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एन.ई.ए.) ने प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर उद्योगों के बिजली बिलों में तीन माह का फिक्स चार्ज पूर्णत: माफ करने की मांग की है. ऊर्जा मंत्री को भेजे पत्र में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से देशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन का फैसला स्वागत योग्य रहा है. उस दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भी आप धन्यवाद के पात्र हैं.

NEA के अध्यक्ष ने लिखा UP ऊर्जा मंत्री को पत्र

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मार्च, अप्रैल और मई तीन महीने तक सभी उद्योग बंद रहे. इस कारण उद्यमियों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ी है. अनलॉक के बाद उद्योगों को सुचारू रूप से चलाने में कई माह का समय लगेगा. इसके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ेगी.

एनईए अध्यक्ष ने लिखा बिजली मंत्री को पत्र

एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि पूर्व में भी उन्होंने लॉकडाउन की अवधि के मार्च, अप्रैल और मई माह के उद्योगों के विद्युत बिलों में फिक्स चार्ज पूर्णत: माफ करने का अुनरोध किया था. क्योंकि वर्तमान में उद्योगों के सामने भीषण आर्थिक संकट है. उसे ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. श्रमिकों का भी बड़ा अभाव है.

एनईए अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री से कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश सरकार उद्यमियों के साथ एक परिवार के मुखिया की तरह खड़े होकर, बिजली बिलों के फिक्स चार्ज को माफ करने के उनके अनुरोध को स्वीकार करें, जिससे उद्यमी इस मंदी की मार से उबर कर देशहित में अपना योगदान दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details