नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूटी दी ताकि दिव्यांग कराटे चैंपियन लारी को पढ़ाई और कराटे की ट्रेनिंग में कोई समस्या ना हो. एक हादसे में कराटे चैंपियन लारी अपना एक पैर गवां बैठी थीं. ऐसे में NEA ने उन्हें आर्थिक मदद की और अब स्कूटी देकर उनके सपनों को पंख लगाने का काम किया है.
'उज्ज्वल भविष्य के लिए NEA साथ'
NEA की ज्वाइंट रजिस्ट्रार नीरू शर्मा ने बताया की नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन की तरफ से कराटे चैंपियन लारी को स्कूटी दी गई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. उन्होंने बताया कि NEA समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहा है.