नई दिल्ली :उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदन गरी उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गीतिका शर्मा ने पहला बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं को मतदान की अहमियत बताई.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर गणेश वंदना के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में जिला मजिस्टेट गीतिका शर्मा, उपजिलाधिकारी सुभानकर घोष के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
नंदनगरी उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया इस मौके पर कई युवाओं ने पहली वार मतदाता पहचान पत्र भी प्राप्त किया. ये सभी 18 साल की आयु पूरी करके पहली बार मतदान के लिए उत्साहित हैं. गीतिका शर्मा ने युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के सुझाव भी दिए.
नंदनगरी उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता भी कराई गई. प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ काम करने वालों को पुरस्कार देकर समानित गया गया.
नंदनगरी उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया इसे भी पढ़ें : मेगा कैंप के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक, दी जा रही ये सेवाएं
इस मौके पर जिलाधिकारी गीतिका शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हमारे मतदाताओं की सबसे अहम भूमिका होती है. इस लिए सभी को अपने मत का उपयोग जरूर करना चाहिए और बहुत सूझबूझ के साथ करना चाहिए.