नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित ने पीएम और सीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित ने पुलिस को भी लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की बात कही है.
गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी - बादलपुर थाना
ग्रेटर नोएडा में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत वेद नागर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की है. वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया गया कि पीड़ित को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली थी. दरसल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वेद नागर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनको अलग-अलग तीन नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनको कमलेश तिवारी जैसा हाल करने के बारे में बोला जा रहा है.
वेद नागर ने बादलपुर थाने में भी इसकी शिकायत दे दी है. जिसकी पुलिस जाच कर कार्रवाई की बात कह रही है. इस मामले में वेद नागर ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई है. जिसमें कॉलर जान से मारने की धमकी दे रहे है.