नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सूबे की सरकार के खिलाफ आज राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. आज ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इनका कहना है कि ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार को लेकर आज ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने को उतारू हो गया और ब्राह्मणों के सम्मान की वजह से यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने किया प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब से उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट बदली है. उसके बाद से ही ब्राह्मणों में अत्याचार होना शुरू हो गया है. इनका कहना यह भी है कि अगर इसी तरीके से ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हुआ तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गई. साथ ही धारा 144 होने के बाबजूद भी जमकर प्रदर्शन किया गया. पूरे प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति ने मास्क नही पहना हुआ था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर बहस भी हुई.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई जमकर नोकझोक
बता दें कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तत्वधान में प्रदर्शन किया गया. हाथों में बेनर पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने सूबे की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में पहुंचे और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. इन लोगों का कहना है कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों पर अत्याचार किया जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर ब्राह्मणों पर यूं ही अत्याचार होता रहा तो फिर यह सिर्फ गौतमबुध नगर में ही नहीं यूपी के हर जिले में प्रदर्शन करेंगे.
मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची और संगठनों के लोगों के साथ उन्हें समझाने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वाले लोगों में जमकर बहस भी हुई. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान सोशल सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के लिए बने नियमो की जमकर धज्जिया उड़ी.