नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सोमवार काे जलपुरा गांव में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया (Nandgopal Nandi inspected cowshed in noida ). इस दौरान उन्होंने गोशाला संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशभर में गौ एवं गोवंशों की सुरक्षा एवं सेवा करने के उद्देश्य से जो गोशाला संचालित की जा रही हैं, उनमें मानकों के अनुरूप चारा एवं हरा चारा उपलब्ध कराया जाए.
गोशाला में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. साथ ही मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने की कार्यवाही सभी गोशाला संचालकों द्वारा की जाए. उन्होंने कहा कि गोशाला में घायल गोवंश को समुचित इलाज के लिए चिकित्सक एवं औषधि उपलब्ध रहे. गोशाला के निरीक्षण के दौरान नंदी ने कहा कि गोशाला में आने वाले पशुओं का व्यवस्थित ढंग से रिकॉर्ड रखा जाए. गोशाला में जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनका वेतन निर्धारित समय अवधि के अंदर उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके द्वारा पूरी लगन के साथ कार्यों का निर्वहन किया जाए.