नई दिल्ली/नोएडा:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 25 -25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के द्वारा बीते दिनों डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और एक अवैध मोटरसाइकिल, विदेशी करेंसी और लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों हुई डबल मर्डर और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आज बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के डांढा गोल चक्कर के पास इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों से उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस हत्या के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश घबरा गए और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.