दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - greater noida crime news

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

murder in badalpur
बादलपुर चाकू हत्या

By

Published : Mar 2, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

ग्रेटर नोएडा में युवक की चाकू मारकर हत्या

यह भी पढ़ेंः-सही से बाइक चलाने की नसीहत देना पड़ा भारी, बड़े भाई की हत्या, छोटा भाई घायल

जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव निवासी दीपक उर्फ चांद सोमवार शाम घूम रहा था. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला विपिन वहां पहुंचा और उसने दीपक पर चाकू से कई वार किए. दीपक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. लोगों ने पुलिस और परिजन को सूचना दी. दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-कंधा टकराने से हुए विवाद में गई युवक की जान, दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि दोनों ही युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतक युवक आरोपी युवक की बहन से फोन पर बात करता था, जिसका विरोध आरोपी युवक द्वारा किया जाता था और आक्रोशित होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details