नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कमिशनरी लागू होने के बाद से शहरवासियों के जहन में एक सवाल बार बार उठ रहा है कि क्या कमिश्नरी लागू होने के बाद शहर नगर निगम भी बनेगा? बता दें कि नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा के तीनों विधायकों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास प्लान तैयार कर भेज दिया है. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम बनाने के पक्ष में राय प्रशासन को भेज दी है.
'जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर CM सहमत'
जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर में मूलभूत सुविधाएं बढ़ीं हैं. शहर के लोगों के ज़िले के तीनों विधायकों ने अपना पक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा था. विकास, इंडस्ट्राइलाइजेशन, विकास और शहर बसाने का काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करें. लेकिन मूलभूत सुविधाएं बढ़ गई हैं ऐसे में नगर निगम की तर्ज पर विकास हो ताकि आवाम की आवाज सही मंच तक पहुंच सके. जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर मुख्यमंत्री सहमत हैं. शहर के बेहतर विकास के लिए क्या विकल्प हो सकता है यह निर्णय अंतिम चरणों पर है. उम्मीद है कि जल्द लागू कर दिया जाएगा.