दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौरव चंदेल मर्डर केस: महेश शर्मा ने दिया परिवार को जल्द इंसाफ का भरोसा - greater noida authority

ग्रेटर नोएडा के निवासी गौरव चंदेल की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. इसी कड़ी में स्थानीय सांसद महेश शर्मा ने गुरूवार को परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने गौरव को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया हैं.

MLA mahesh sharma met family of gaurav chandel
डॉ. महेश शर्मा पहुंचे गौरव चंदेल के घर

By

Published : Jan 9, 2020, 2:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल के हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गुरूवार को मृतक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे उनके बेटे को इंसाफ दिलाएंगे और जल्द से जल्द आरोपियों का खुलासा होगा.

सांसद ने की मांग
महेश शर्मा ने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्मंयत्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में और ज्यादा पुलिस बल की मांग की है. इन जगहों में देश के कोने-कोने से आए लोगों की बढ़ोतरी हो रही है. उसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात होने चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय और परिवार को आर्थिक सहायता की मांग मुख्यमंत्री से की हैं.

क्या है पूरा मर्डर का मामला
बता दें कि चंदेल गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रिजनत मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. मंगलवार को जब वे ऑफिस से घर जा रहे थे तो कथित तौर पर उनके साथ लूट की वारदात की गई और उनकी हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन में उनका शव मिला.


बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details