दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: आग का गोला बनी चलती कार, कूद कर बचाई जान - delhi news

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी गोलचक्कर पर देर रात एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक ने समझदारी दिखते हुए आनन-फ़ानन में कार से उतरकर अपनी और कार में सवार पत्नी की जान बचाई.

Moving car got fire
आग का गोला बनी चलती कार

By

Published : Mar 4, 2020, 10:10 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी गोलचक्कर पर देर रात एक कार में अचानक आग लग गई. कार सवार लोगों ने तुरंत कार से कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि कार में एक परिवार अपने घर जा रहा था, तभी अचानक कार में शार्ट सर्किट हुआ और कार में अचानक आग लग गई.

आग का गोला बनी चलती कार

आग का गोला बनी कार
बता दें कि पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कार जल गई. बिसरख कोतवाली पुलिस ने आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत की, लेकिन कार की आग इतनी तेज थी कि चंद सेकेंड में कार जलकर खाक हो गई. इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हुंडई कंपनी की असेंट कार बताई जा रही है. परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है.

चलती कार में आग

पूरा परिवार सुरक्षित
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होते हुए गाजियाबाद का एक परिवार अपने घर जा रहा था, तभी अचानक चलती गाड़ी में आग लग गयी. कार चालक ने समझदारी दिखते हुए आनन-फ़ानन में कार से उतरकर अपनी और कार में सवार पत्नी की जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details