दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

21 हजार 946 LED से जगमग होगा नोएडा, बिजली की होगी बचत - Noida Authority News

एलईडी लाइट परियोजना के तहत सात वर्षों में परंपरागत स्ट्रीट लाइट की तुलना में कुल 80.49 करोड़ की विधुत ऊर्जा की बजट होगी.

MoU signed between Noida Authority and EESL
21 हजार 946 LED से जगमग होगा नोएडा

By

Published : May 28, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण और ईईएसएल के बीच एक MoU साइन हुआ है. इसके तहत शहर में 21 हजार 946 एलईडी स्ट्रीट लाइटें, 7 करोड़ 42 लाख रुपये से लगाई जाएंगी. एमओयू पर नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और ईईएसएल ने साइन किया है.

नोएडा प्राधिकरण और ईईएसएल के बीच एक MoU साइन हुआ है

इस एलईडी लाइट परियोजना के तहत सात वर्षों में परंपरागत स्ट्रीट लाइट की तुलना में कुल 80.49 करोड़ की विधुत ऊर्जा की बजट होगी. इस परियोजना की खास बात यह है कि परियोजना पर किए जाने वाले व्यय के सापेक्ष उसका पे बैक पीरियड 10 महीने का होगा.

नोएडा प्राधिकरण और ईईएसएल के बीच एक MoU साइन हुआ

बिजली की होगी बचत

बता दें कि शहर में लगाई जाने वाली 21 हज़ार 946 एलईडी लाइट 3 महीने में सड़कों पर लगा दी जाएंगी. वहीं लाइट को लगाने में प्राधिकरण अपने संसाधनों का प्रयोग करेगा, जबकि लाइटों की आपूर्ति ईईएसएल करेगा. एलईडी लाइटों से शहर में 54.25 फीसदी ऊर्जा की बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details