दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: मां-बेटे गए राशन लेने और मिल गई पुलिस की लाठी! - police sticks during lockdown

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज सेक्टर 9 की झुग्गी में रहने वाले मां बेटे सेक्टर 11 स्थित सरकारी राशन की दुकान से 5 किलो चावल निशुल्क लेने गए हुए थे. जहां इस योजना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए.

Mother son went to get ration and got police sticks during lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Apr 16, 2020, 1:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों को राशन और खाने की समस्या सामने सबसे बड़ी खड़ी होकर आई है. जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी राशन की दुकानों से लोगों को निशुल्क राशन देने का निर्णय लिया है. जिसकी शुरुआत आज से की गई है. इसी योजना के अंतर्गत सेक्टर 9 से मां-बेटे सेक्टर 11 सरकारी राशन लेने पहुंचे. जहा राशन लेने वालों की भीड़ जमा हो गई.

मां बेटे गए राशन लेने और मिल गई पुलिस की लाठी!

जिसे देखते हुए मौके पर आई पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया. जिसमें मां बेटे को राशन तो नहीं मिला पर पुलिस के डंडे जरूर मिले, जिसे लेकर वह अपने घर चली आई. वहीं इसकी शिकायत करने वह अपने पास के थाने में दोनों गए हुए थे.



राशन की जगह मां बेटे को मिले पुलिस के डंडे

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज सेक्टर 9 की झुग्गी में रहने वाले मां बेटे सेक्टर 11 स्थित सरकारी राशन की दुकान से 5 किलो चावल निशुल्क लेने गए हुए थे. जहां इस योजना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए. परिणाम यह निकला कि लोगों की भीड़ जमा होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए बल प्रयोग किया, जिसमें पुलिस के डंडे भी चले. वहीं सेक्टर 9 से गए मां बेटे राशन तो नहीं पाए पर पुलिस के डंडे जरूर खाएं.


राशन दिए जाने की समस्या

देखा जाए तो जिला प्रशासन द्वारा जहां भी निशुल्क राशन दिए जानें की बात कोविड-19 के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में कहीं जा रही है. वहां राशन और खाना लेने वालों की भीड़ उमड़ना शुरू हो जा रही है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रहे है और प्रशासन देख कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. ज्यादा हुआ तो लोगों पर बल प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details