नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:पहले मां से प्रेम प्रसंग और फिर बेटी के ऊपर गलत नीयत डालने वाले को मां-बेटी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड का खुलासा ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने किया. पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू, खून लगा कम्बल और मोबाइल बरामद कर लिया है.
वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्त मां-बेटी और चिंटू पिछले एक साल से साथ में ही किराये के एक कमरे में रहते थे. चिंटू का मां के साथ प्रेम प्रसंग था. बाद में चिंटू महिला की पुत्री पर भी बुरी नजर रखने लगा. उसके साथ कई बार बदतमीजी कर चुका था.