नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7487 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग जिला में हर स्तर पर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है.
गौतमबुद्ध नगर जिला के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून को कोरोना वायरस की जांच शुरू हुई है. 2 महीने के अंदर अस्पताल में 7000 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. अस्पताल में 24 घंटे कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून से लेकर अब तक 60 दिनों में 7 हजार 698 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई. इस जांच में 366 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि जिला अस्पताल में 3 तरीके से कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. इसमें आरटी पीसीआर, टू लेट आईजीई एंटीजन और स्क्रीनिंग मेथड शामिल है. डॉक्टरों का मानना है कि आरटी पीसीआर सबसे बेहतर जांच का माध्यम है, जिसमें सही तरीके से रिपोर्ट सामने आती है.