दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 5000 से ज्यादा वाहनों की हुई चेकिंग, 2585 का कटा चालान - नोएडा में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान नोएडा जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिनके पास परमिट पास है, वही जिले के अंदर आ रहे हैं और जिसके पास परमिट पास नहीं है, उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है.

More than 5000 vehicles checks in 24 hours in Noida due to lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Jul 18, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरी बार 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है. दूसरी बार लगे इस लॉकडाउन के दौरान नोएडा जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिनके पास परमिट पास है, वही जिले के अंदर आ रहे हैं और जिसके पास परमिट पास नहीं है, उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है.

नोएडा में 24 घंटे में 5000 से ज्यादा वाहन हुए चेक

वहीं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. धारा 188 के तहत 10 मुकदमे दर्ज किए हैं. इसके साथ ही 5817 वाहनों को चेक किया गया और 2585 वाहनों का चालान काटा गया है. साथ ही 58 वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया, उनसे शमन शुल्क वसूला गया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 2 लाख 2 हजार 300 रुपये शमन शुल्क भी वसूला है. इस 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे बैरियर लगाकर 200 चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस चेकिंग कर रही है.



अधिकारियों का कहना

लॉकडाउन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जिस किसी के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details