नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार रात 10 बजे से लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरीके से सफल बनाने के लिए प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से जहां लोगों को घरों में रहने का आह्वान किया. वहीं शनिवार को ड्रोन के माध्यम से लोगों पर निगरानी रखी गई. यह निगरानी खासकर उन जगहों पर रखी गई, जिन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था और सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए थे.
गौतमबुद्ध नगर: लॉकडाउन के दौरान की गई ड्रोन से निगरानी - delhi ncr news
कोविड- 19 संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है. जिसके अनुपालन में नोएडा पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी कर लाॅकडाउन का पालन करा रही है.
बता दें कि शासन के आदेश पर प्रशासन ने लॉकडाउन कोरोना के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए लगाया गया है और इस लॉकडाउन का जो भी उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने की ड्रोन से निगरानी
कोरोना वायरस के प्रतिदिन मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देख कर शासन ने पूरे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से लॉकडाउन घोषित किया था. जिसके कारण गौतमबुद्ध नगर जिला भी इससे अछूता नहीं रहा और यहां भी प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित किया, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन न करे, इसकी निगरानी करने के लिए प्रशासन ने ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने का काम शुरू किया. खासकर मलिन बस्तियों, झुग्गी झोपड़ी एरिया में निगरानी की गई, जहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए गए थे.