नई दिल्ली/नोएडा: भले ही सरकारे ये दावा करती हैं कि उनके प्रदेश में लड़कियां बिल्कुल सुरक्षित हैं, लेकिन प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ता अपराध उनकी सारी पोल खोल रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर का हैं जहां एक नाबालिक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. जिसे उसी के साथ पढ़ने वाले एक नाबालिक छात्र ने अंजाम दिया है.
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद छात्रा के साथ मारपीट भी की. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है.
बंधक बना सहपाठी ने ही किया बलात्कार, फिर हाथ-पैर बांध हो गए फरार क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि नोएडा के जेवर में रहने वाली पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा है. मंगलवार की दोपहर खेत से वो अपने पशुओं को लेने गई थी, तभी वहां उसके साथ पढ़ने वाले चार छात्र आ गए और एक घर में लड़की को बंधक बना लिया. उसके साथ मारपीट कर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी हैं फरार
रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की के हाथ पैर बांधकर फरार हो गए. रात करीब 2.30 बजे लड़की किसी तरह घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. लड़की के पिता ने इस बात की शिकायत जेवर थाने में दर्ज कराई है. घटना के बाद से ही चारों लड़के फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.