नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में एक मोबाइल स्टोर के मालिक के साथ कार सवार दबंगों ने मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने खुद को पुलिस विभाग का आला अधिकारी बताकर उसके साथ बदतमीजी की, पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ग्रेटर नोएडा में दुकानदार से मारपीट, आरोपियों ने खुद को बताया पुलिस अधिकारी - ग्रेटर नोएडा अपराध समाचार
ग्रेटर नोएडा में एक मोबाइल स्टोर मालिक से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
मोबाइल स्टोर मालिक के साथ मारपीट
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने में की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.