नोएड :नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया है. वहीं तीसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश करने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 स्नैचर, आधा दर्जन मोबाइल बरामद
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: घुड़चढ़ी के दौरान रास्ता नहीं देने पर दो गुटों में जमकर मारपीट, मामला दर्ज
मोबाइल स्नैचिंग करने वाला तीसरा आरोपी फरार
नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 121 स्थित अजनारा होम्स के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान बाइक पर सवार अनुज शर्मा और मनीष कुमार को रोका और इनकी तलाशी ली गई. उसके पास से आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुआ. साथ ही चाकू भी मिला. पूछताछ में बताया कि कंपनियों से घर जाने वाले लोगों के साथ असलहे का इस्तेमाल कर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. दो लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन तीसरा साथी राहुल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. ये लोग एनसीआर व थाना क्षेत्र में आए दिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने का काम करते हैं. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आम जनता से आते-जाते व्यक्तियों को चाकू दिखाकर लूटपाट करते हैं. इसके फरार साथी राहुल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.