नई दिल्ली/ नोएडा:यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ऐसे ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल चोरी की कई दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में वारदातों पर अंकुश लगेगा.
लोगों के मोबाइल पर रहती थी लुटेरे की नजर, अरेस्ट होते ही मिले कई मोबाइल - noida crime
पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में वारदातों पर अंकुश लगेगा.
डिजाइन फोटो
गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद निवासी अली है जिसके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद किया है. जिसमें से कुछ मोबाइल दिल्ली से चोरी होना बताया जा रहा है. आरोपी द्वारा अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया है. थाना सेक्टर 20 पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी कर रही है. साथ ही इसके गैंग में और किसने सदस्य शामिल है इसकी भी जानकारी करने में जुटी हुई है.