दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की जनता को मिली सौगात - नोएडा 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

लॉकडाउन के बाद से विकास कार्यों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. ऐसा ही कुछ नोएडा में हुआ. नोएडा के नोएडा सेक्टर-77 में जनता को सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने जनता को तकरीबन 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है.

pankaj kumar give people 11 crore rupees development work in noida
नोएडा में होंगे 11 करोड़ रुपये के विकास कार्य

By

Published : Jan 17, 2021, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर-77 में जनता को सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने जनता को तकरीबन 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम 7X सोसाइटी में FONAA संस्था द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमें सांसद, विधायक, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और फोना अध्यक्ष सहित सभी 7X सोसाइटी के अध्यक्ष मौजूद रहे. सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78 में विकास कार्यों की सौगात दी गई है.

नोएडा में होंगे 11 करोड़ रुपये के विकास कार्य

विकास कार्यों का लोकार्पण

1. सेक्टर-76/77 में 76.93 लाख के विकास कार्यों की सौगात

2. सेक्टर-77 सिविटेक संप्रीति सोसाइटी में 27.73 लाख के विकास कार्य

3. सेक्टर-77 में 60.54 लाख रुपये के विकास कार्य की सौगात

4. सेक्टर-78 में 103.55 के विकास कार्य किए गए

5. सेक्टर-75/76 और 74/77 और सेक्टर 76 में 226.62 विकास कार्य

विकास कार्यों का शिलान्यास

1.सेक्टर-77 में 125.74 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

2.सेक्टर-74 और 117 में 288.12 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास

3.सेक्टर-77 और 116 में 184.66 में विकास कार्यों का शिलान्यास

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-NCR में नोएडा और ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित, AQI 400 दर्ज

MP-MLA ने दी सौगात

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि विकास कार्य एक सतत प्रक्रिया है चालू रहेगी. 7X निवासियों के लिए तकरीब 11 करोड़ के विकास कार्यों के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया और पिछले 2 वर्षों में 50 करोड़ के कार्यों की सौगात जनता को दी गई है. विधायक पंकज सिंह ने बताया कि जनता का जो हक है वो मिलेगा. जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं गलत होने नहीं देंगे, सही रुकने नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details