नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेज-टू इलाके में श्रमिक कुंज के पास पार्क में गुमशुदा बच्ची की लाश मिली है. बीते दिनों श्रमिक कुंज के बाहर खेल रही बच्ची अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने 6 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी. शनिवार को नाबालिग बच्ची की लाश करीब के पार्क से पुलिस ने बरामद की है.
मासूम बच्ची की लाश मिलने की बात से इलाके में सनसनी सी मच गई. मौके पर पुलिस के अधिकारी और इलाके के तमाम लोग जुट गए. पुलिस ने पार्क में आसपास का मुआयना किया. इसके बाद डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर गहन छानबीन की. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस ने बच्ची के साथ दुराचार की घटना से इनकार किया है.