नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के चिटेहड़ा गांव में मामूली विवाद पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने वाला युवक सेवानिवृत दारोगा का बेटा बताया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा: मामूली विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी चाकू, हुई मौत - dadri police station
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक सेवानिवृत दारोगा का बेटा बताया जा रहा है.
दरअसल चिटेहड़ा गांव के पास शेरू और शेर सिंह नामक एक युवक की किसी बात को लेकर कुछ लोगों से बहस हो गई, जिस पर शेरू ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. उसके बाद तीन युवकों ने मिलकर शेरू के ऊपर चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल शेरू नाम के युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तीनों बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.