दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा कमिश्नर ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर युवती से बदमाशों ने की लूट - नोएडा कमिश्नर ऑफिस

नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पास रोड किनारे एक युवती फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवती ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई है.

miscreants robbed girl at a distance of a few steps from Noida Commissioner office
miscreants robbed girl at a distance of a few steps from Noida Commissioner office

By

Published : Jun 26, 2022, 9:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ज्वेलरी की दुकान से लेकर पॉश इलाके में बदमाशों ने दमदार दस्तक दी है.

दिनदहाड़े पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी के जरिए पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी हुई है.

नोएडा कमिश्नर ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर युवती से बदमाशों ने की लूट


नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पास रोड किनारे एक युवती फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवती ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई है.

नोएडा कमिश्नर ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर युवती से बदमाशों ने की लूट



युवती से मोबाइल लूट की घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों को तलाशा जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details