दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में युवक को घायल कर बदमाशों ने लूटी कार, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा में सेक्टर-62 के स्टेलर अपार्टमेंट के पास बदमाशों ने एक क्रेटा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं लूटपाट का विरोध करने पर चालक को मारा और बदमाश फरार हो गए.

miscreants looted a car after injuring a young man in Noida
युवक को घायल कर लूट ले गए कार

By

Published : Sep 3, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-62 के स्टेलर अपार्टमेंट के पास बदमाशों ने एक क्रेटा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर कार चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कार चालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना प्राप्त होते ही मौके पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

युवक को घायल कर लूट ले गए कार


ये है मामला


नोएडा के सबसे पॉश एरिया कहे जाने वाले नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में स्टेलर अपार्टमेंट के पास अज्ञात बदमाशों ने देर रात क्रेटा कार लूटी. इस पर जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर कार चालक अक्षय कालरा को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए.

वहीं रात में गश्त कर रही पुलिस ने जब घायल युवक को देखा तो उन्होंने घायल को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार आईसीयू में चल रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अक्षय कालरा की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घायल युवक बीटेक का छात्र है.



डीसीपी राजेश ने दी जानकारी

युवक को घायल करने और कार लूट के संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के कई बिंदुओं पर जांच की जा रही रही है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से अक्षय कालरा को पीटा गया है, हो सकता है कि कोई आपसी रंजिश रही हो. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल जांच के लिए दो टीमें बना दी गई हैं ताकि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details