दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने रॉड से मारकर की मैनेजर की हत्या - etv bharat

नोएडा के हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई है.

Miscreants killed for opposing loot in noida
लूट का विरोध करने पर हत्या

By

Published : Jan 7, 2020, 12:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 123 के पास हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई.

लूट का विरोध करने पर हत्या

पुलिस ने बताया मृतक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है जो वहां से अपने घर गौर सिटी जा रहा था.

'लूट के विरोध में रॉड से वार का शक'
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गौरव के साथ लूट का प्रयास किया गया. गौरव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सर पर रॉड से वार कर दिया. जिसमें गौरव की मौत हो गई और बदमाश नकदी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.

क्या कहा पुलिस ने
हत्या और लूट के संबंध में पुलिस का कहना है कि आज सुबह थाना फेज 3 क्षेत्र में एक शव हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस रोड के किनारे मिला है. शव की शिनाख्त गौरव चंदेल पुत्र वीकेएस चंदेल निवासी फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के रूप में हुई है. जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के सम्बंध में थाना फेज 3 पर धारा 302/201 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details