दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: तमंचे के दम पर बैंक में बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम - ग्रेटर नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के पी 2 में स्थित इंडियन बैंक में आज तीन बदमाशों ने तमंचे दम पर करीब 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि बदमाश जब बैंक से निकल रहे थे, तब गार्ड ने उनपर एक राउंड फायर किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए.

miscreants in  bank executed robbery in greater noida
बैंक में लूट

By

Published : Oct 7, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के पी 2 में स्थित इंडियन बैंक में आज तीन बदमाशों ने तमंचे दम पर करीब 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि बदमाश जब बैंक से निकल रहे थे, तब गार्ड ने उनपर एक राउंड फायर किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. मौके पर पंहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.

बैंक में बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम

बैंक में घुसकर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

इंडियन बैंक ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के पी 2 की मार्केट में फस्ट फ्लोर पर स्थित है. आज दिन में तीन बदमाश बैंक में घुसे है और गार्ड से पैसा जमा करने की पर्ची ली, इसके तुरंत बाद ही बदमाशों ने अपने पास से तमंचा निकाला और गार्ड को तमंचे की बट मारी और फिर, बैक में कैश जमा करने आये अंकुश और गार्ड दोनों को बराबर में बने मैनेजर की केबिन में तीनों को बंधक बना लिया. इसके तुरंत बाद तीसरा बदमाश बैंक में घुसा और कैशियर आयुषी के केबिन में जाकर तमंचे की नोक पर उसके पास से 2 लाख 15 हजार 410 रुपए व बैंक में जमा करने आए अंकुश से 1 लाख 74 हजार कुल 3 लाख 89 हजार 410 रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

DCP ग्रेटर नोएडा का कहना

बैंक में हुई लूट के संबंध में डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि हमारी कई टीमें बदमाशों की तलाशी के लिए सीसीटीवी के आधार पर जुट गई है और जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details