दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों ने युवक पर किया फायर, कार-मोबाइल लूटकर फरार - ग्रेटर नोएडा फायरिंग

ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे सेक्टर 150 के पास शौचालय पर आए युवक बदमाशों ने गोली चलाई और उसकी कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने नॉलेज पार्क थाने में इस घटना की तहरीर दी. पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

miscreants escaped by looting a car and mobile after firing on a youth in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन ग्रेटर नोएडा फायरिंग कार लूट

By

Published : Jun 22, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बदमाशों के हौसले ग्रेटर नोएडा में काफी बुलंद चल रहे हैं. बदमाश यहां एक के बाद एक लूट और छिनैती और चोरी की वारदातों को आसानी से अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं.

बंदूक के दम पर लूट लिए कार और मोबाइल

ऐसी ही एक वारदात नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे सेक्टर 150 के पास हुई. जहां शौचालय पर आए होंडा सिटी सवार युवक के ऊपर गोली चला कर बदमाश होंडा सिटी कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.



बंदूक के दम पर लूटी कार

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास असलहा से लैस बदमाशों ने शौचालय पर आए युवक के ऊपर दो फायर कर होंडा सिटी कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए. इस बारे में पीड़ित दिनेश ने थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने 2 गोलियां चलाईं, एक गोली कार के शीशे पर लगी और दूसरी डैशबोर्ड पर. इसके बाद वह गाड़ी से निकलकर भागने लगा और बदमाश उसे दौड़ाकर उससे मोबाइल छीन कर चले गए. पीड़ित किसी से दुश्मनी होने से इंकार कर रहा है.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि युवक के साथ लूट की वारदात हुई है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details