नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के दादरी में दबंगों ने एक थार गाड़ी को रोककर उसमें सवार युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. थार कार में सवार कुछ युवक किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले. वहीं थार चालक को दो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि करीब आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने एक थार गाड़ी में सवार युवकों की पिटाई कर दी. हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश और अनिकेत के रूप में की गई है. दोनों को गुर्जर कालोनी के सामने ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान फैजान खान के रूप में की गई है. तीन अन्य आरोपी आसिफ उर्फ खजला, वसीम और प्रियांशू उर्फ सैफ्टी अभी फरार चल रहे हैं.
ग्रेटर नोएडाः दबंगों ने दिनदहाड़े की कार सवार युवकों की पिटाई, वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े दबंगों ने की पिटाई
ग्रेटर नोएडा के दादरी में दबंगों ने थार गाड़ी सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा में कार सवार युवकों की पिटाई