दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़,

नोएडा पुलिस ने दनकौर थाना क्षेत्र में अजनारा गोल चक्कर के पास से मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, एक चाकू, 6 अंगूठी सोने की, एक चैन सोने की, 60 हजार नगद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बदमाश

By

Published : Aug 13, 2021, 3:38 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:07 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दनकौर थाना क्षेत्र में अजनारा गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक सवार तेज गति से आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार मौके से भाग निकले. इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर गया. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी दो बदमाश फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाशों के लिए कॉम्बिंग शुरू की तो दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया और तीसरे बाल अपचारी को बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा संरक्षण में लिया गया. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए सामान बरामद किया है. पकड़े गए बदमाश 9 अगस्त को मुजखेड़ा गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिए थे.

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल

बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, एक चाकू, 6 अंगूठी सोने की, एक चैन सोने की, 60 हजार नगद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अभियुक्त राहुल पर पहले से ही 1 दर्जन से अधिक मुकदमे लूट, चोरी और गैंगेस्टर के दर्ज हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों द्वारा 9 अगस्त को मुजखेड़ा गांव निवासी लोकेश शर्मा के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इनका एक साथी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी, जिन्हें आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा पुलिस की लापरवाही, ज्यादातर पुलिस चौकियों पर खड़े हैं लावारिस वाहन

इसे भी पढ़ें:नोएडा में दो साल से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूमने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details