नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दनकौर थाना क्षेत्र में अजनारा गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक सवार तेज गति से आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार मौके से भाग निकले. इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर गया. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी दो बदमाश फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाशों के लिए कॉम्बिंग शुरू की तो दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया और तीसरे बाल अपचारी को बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा संरक्षण में लिया गया. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए सामान बरामद किया है. पकड़े गए बदमाश 9 अगस्त को मुजखेड़ा गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिए थे.
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, एक चाकू, 6 अंगूठी सोने की, एक चैन सोने की, 60 हजार नगद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अभियुक्त राहुल पर पहले से ही 1 दर्जन से अधिक मुकदमे लूट, चोरी और गैंगेस्टर के दर्ज हैं.