नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा सेक्टर छह (Noida Sector 6) में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा बदमाश सेक्टर 15ए (Noida Sector 15A) में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद पकड़ा गया. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया है. इससे पहले बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद वह वहीं घायल होकर गिर गया. बदमाश इससे पहले दो दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी की पहचान खलीलाबाद संत कबीर नगर निवासी दीपक राय के तौर पर हुई है.
नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (Noida ADCP Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि बदमाश के इलाके में लूट के बाद फरार होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस पार्टी सेक्टर 15ए में बदमाश की घेराबंदी कर रूकने को कहा. लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश से लूट के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.