दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, गिरफ्तार - नोएडा सेक्टर छह

Noida Sector 15A में आज पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसके जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह पहले ही 24 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा सेक्टर छह (Noida Sector 6) में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा बदमाश सेक्टर 15ए (Noida Sector 15A) में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद पकड़ा गया. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया है. इससे पहले बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद वह वहीं घायल होकर गिर गया. बदमाश इससे पहले दो दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी की पहचान खलीलाबाद संत कबीर नगर निवासी दीपक राय के तौर पर हुई है.

नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (Noida ADCP Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि बदमाश के इलाके में लूट के बाद फरार होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस पार्टी सेक्टर 15ए में बदमाश की घेराबंदी कर रूकने को कहा. लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश से लूट के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़

ये भी पढ़ेंः हरियाणा ने यमुना में छोड़ा पानी, अचानक बढ़ने लगा है दिल्ली में बाढ़ का खतरा

जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दिल्ली में 19 केस और नोएडा में पांच मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि दो दर्जन से अधिक लूट की वारदात एनसीआर क्षेत्र में अंजाम दे चुका है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details