नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जेवर थाने की पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल (miscreant injured in clash with jewar police) हो गया. घटना में बदमाश में पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जेवर थाने की पुलिस जहांगीरपुर रोड पर पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसपर व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदिग्ध घायल हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि संदिग्ध व्यक्ति का नाम विकास है और वह शार्प शूटर होने के साथ एक हत्या के मामले में आरोपी भी है. पुलिस को उसके पास से एक तमंचा 315, एक कारतूस खोखा, एक चोरी की मोटरसाइकिल व 23 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.
इसके साथ ही एडीसीपी ने यह भी बताया गया कि जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में बीते 1 सितंबर को नागेश बिल्लौरी की तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव के रहने वाले चमन ने ही शार्प शूटरों को पैसे देकर आपसी रंजिश में हत्या करवाई थी. मामले में पहले ही कई बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विकास भी इस वारदात में शामिल था जिसे पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद पकड़ा.