नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कलेक्शन एजेंट से लूटे गए तीन लाख 42 हजार रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाशों और पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस जब वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने पहुंची तो एक बदमाश ने छिपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने लूटे गए पैसों में से दो लाख 13 हजार रुपए और एक तमंचा बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जेवर क्षेत्र में मोटर साइकिल से आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और बदमाश को दबोच लिया. पुलिस के आला अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि पैसे और अवैध हथियार जंगलों में छिपाए गए हैं, जिन्हें लेने के लिए आए हुए थे.