नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव में 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले एक बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जिसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
इस मामले में घायल बदमाश का एक साथी पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
4 साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाला मुठभेड़ में घायल हत्या करने वाला पुलिस की गोली से घायल
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और 24 जनवरी को बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले बदमाश के बीच थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर मुठभेड हुई. जिसमें आरोपी बदमाश विजय के पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त विजय 25 हजार रुपये का इनामी है.
क्या था मामला
24 जनवरी को थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव गुलिस्तानपुर में एक बच्चा रितिक उम्र 4 वर्ष खेलते हुए गायब हो गया था. पीड़ित ब्रह्मदेव द्वारा थाना सूरजपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. विवेचना के दौरान अभियुक्त अनिल और विजय का नाम प्रकाश में आया था. जिसमें से अभियुक्त अनिल को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाश की निशादेही पर अपहृत रितिक का शव साइट सी के नाले से बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें:द्वारका: यूपी-हरियाणा के दो लुटेरों को द्वारका साउथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन ने बताया कि घायल बदमाश और इसके एक साथी दोनों ने मिलकर 24 जनवरी को घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे का पैसे को लालच में अपहरण किया गया था और अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. घायल बदमाश का साथी जहां पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है.
वहीं यह फरार चल रहा था, चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसे रोका तो यह पुलिस पर फायररिंग कर भागने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो इसके पैर में गोली लगी और यह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.