नई दिल्ली/नोएडा:बरेली के विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में एससी/एसटी आयोग ने बड़ा बयान दिया है.
साक्षी-अजितेश को नहीं कोई खतरा मीडिया में मामला आने के बाद पिता विधायक जी ने कहा कि उन्हें लड़की और लड़के से कोई मतलब नहीं है. वो जहां रहें खुश रहें, उनकी तरफ से उन्हें कोई खतरा नहीं है.
बता दें कि इससे पहले लड़की और उसके पति अजितेश ने सोशल मीडिया में वीडियो वारयल कर खुद की जान का खतरा बताया था. जिसके बाद ये मामला मीडिया में आया.
'लापरवाही पर तुरंत एक्शन'
अब इस मामले में एससी/एसटी आयोग के चेयरमैन ब्रजलाल से बात की, ब्रजलाल का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है. इसमें अगर कहीं भी लापरवाही बरती जाएगी तो वह तुरंत एक्शन लेंगे. उनका कहना है लड़के और लड़की को सुरक्षा दिलाने के लिए उन्होंने बरेली के एसएसपी से भी बात की है.
बरेली के एसएसपी ने दोनों को सुरक्षा देने का भरोसा दिया है और जब तक लड़की और लड़के को सुरक्षा चाहिए होगी. तब तक उन्हें सुरक्षा मिलेगी. वहीं पर लाल ने कहा कि इस वक्त के समाज में इस तरह की सोच बिल्कुल गलत है.