दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में लिफ्ट के बहाने नाबालिग छात्रा का अपहरण, छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज - लिफ्ट के बहाने नाबालिग छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़

नोएडा के दनकौर की एक नाबालिग छात्रा को गांव के ही एक युवक ने लिफ्ट के बहाने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. वह युवक से शाम के वक्त मिलने का झांसा देकर घर पहुंची. उसके परिजनों ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. minor girl kidnapped in noida

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के दनकौर निवासी नाबालिग छात्रा ने गांव के ही कार सवार युवक पर ट्यूशन जाते वक्त लिफ्ट के बहाने अगवा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्रा को आरोपी ने करीब दो घंटे तक कार में बैठाकर घूमाया. छात्रा ने आरोपी से जब शाम के वक्त उसके पास आने का वादा किया तो इसके बाद आरोपी ने छात्रा को छोड़ दिया. परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. minor girl kidnapped in noida

पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनकी 17 वर्ष की बेटी दनकौर के एक कॉलेज में 12वीं में पढ़ती है. बुधवार दोपहर के वक्त वह घर से पैदल ही ट्यूशन के लिए गई थी. जब वह रास्ते में किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी गांव का ही युवक अक्षय कार में सवार होकर आया और उनकी बेटी को दनकौर तक छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया. आरोप है कि आरोपी युवक कार में छात्रा को बैठाकर स्पोर्ट्स सिटी में घूमाता रहा. इस दौरान आरोपी ने छात्रा के कपड़े फाड़कर उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा आरोपी से छोड़ने के लिए मिन्नत करती रही, लेकिन आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा. बाद में छात्रा ने शाम को पांच बजे उसके पास आने की बात कहकर झांसे में लिया, जिसके बाद आरोपी ने छात्रा को छोड़ा.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में युवती से तमंचे के बल पर किया रेप, जबरन निकाह करने की दे रहा धमकी, Video वायरल

पीड़ित छात्रा ने डरी सहमी अवस्था में घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी अक्षय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में कोतवाली प्रभारी राधा रमन का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर में नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर लड़की से होटल में रेप, आरोपी एक साल तक करता रहा ब्लैकमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details