नई दिल्ली/नोएडा :कांग्रेस पार्टी के एक नेता की नाबालिग भतीजी ने स्कार्पियो कार से पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारी. मामला नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास का है. हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास 15 नंबर पीसीआर के साथ हेड कांस्टेबल देवदत्त शर्मा बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आती स्कार्पियो द्वारा बैरियर में जोरदार टक्कर मारी गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद देवदत्त शर्मा स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा को तत्काल फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में भर्ती कराएगा गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी देवदत्त शर्मा का हाल जानने पहुंचे. साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की.