दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दनकौर: पैसे की चाहत में नाबालिग ने की बुजुर्ग की हत्या, मिले सिर्फ 50 रुपये - दनकौर मर्डर केस

डीसीपी थर्ड जोन राजेश सिंह का कहना कि माता-पिता के ना होने के कारण यह अपने नाना-नानी के घर पर रहने लगा. यह अपचारी किशोर करीब डेढ़ वर्ष से मृतक राजेंद्र शर्मा के पास भी आता-जाता था.

Minor arrested in elderly murder case in Dankour police station area noida
दनकौर : पैसे की चाहत में नाबालिग ने की बुजुर्ग की हत्या, मिले सिर्फ 50 रुपये

By

Published : May 25, 2020, 11:54 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :थाना दनकौर क्षेत्र में बुजुर्ग हत्या केस में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग ने महज कुछ पैसों की खातिर बुजुर्ग की हत्या की थी. हालांकि हत्या के बाद आरोपी को मृतक के पास से मात्र 50 रुपये ही मिल पाए जो उसने खर्च कर दिए. दरअसल थाना दनकौर क्षेत्र के ईशेपुर में रक्षा मंत्रालय में नियुक्त अधिकारी राकेश शर्मा के पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा की किसी ने हत्या कर दी थी. वह अपने ट्यूबेल के बरामदे में सो रहे थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई और टॉर्च व मोबाइल फोन व रुपये लूट लिए गए.

दनकौर

आरोपी की उम्र 17 साल

अब पुलिस ने मामले में एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है. आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपी की 17 साल का है. जानकारी के अनुसार इसक पिता करीब 13 वर्ष पहले लापता हो गये थे, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला और मां की 2 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी.

नाना-नानी के पास रहता था आरोपी

डीसीपी थर्ड जोन राजेश सिंह का कहना कि माता-पिता के ना होने के कारण यह अपने नाना-नानी के घर पर रहने लगा. यह अपचारी किशोर करीब डेढ़ वर्ष से मृतक राजेंद्र शर्मा के पास भी आता-जाता था. इसने मृतक राजेंद्र शर्मा के पास पैसे आदि देखे थे और इसको यह पता था कि मृतक के पास 8-10 हजार रुपये हो सकते हैं. इसी कारण इसकी नीयत खराब हो गई और इसने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने राजेंद्र शर्मा की ईटों एवं छुरे से प्रहार कर हत्या की थी.

Last Updated : May 26, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details