दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: मंत्री सुरेश खन्ना ने GIMS का किया निरीक्षण, कोरोना पर अधिकारियों से की चर्चा - उत्तर प्रदेश समाचार

देश में कोरोना का कहर जारी है. जिसको लेकर यूपी सरकार अपने राज्य में लगातार प्रयास कर रही है. जिसमें ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान का जायजा चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना लेने पहुंचे.

Minister Suresh Khanna inspected GIMS in Greater Noida
मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Jul 2, 2020, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क है. जिसके लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था का निरीक्षण संसदीय कार्य एवं चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ने किया है. साथ ही डॉक्टरों से कोरोना मरीजों का हाल भी जाना और कोरोना वायरस को लेकर जिले के अधिकारियों से भी बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. बैठक के दौरन डीएम सुहास एल वाई, दादरी विधायक तेजपाल नागर, व जिले के सभी कोविड अस्पतालों के डॉक्टर व डायरेक्टर मौजूद रहे.

मंत्री सुरेश खन्ना ने GIMS का निरीक्षण किया

अधिकारियों से जाना हाल

मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश की स्थिति काफी बेहतर है. उत्तर प्रदेश की तारीफ देश में ही नहीं विदेश में भी की जा रही है. सरकार ने कोरोना को बेहतर ढंग से कंट्रोल किया है, इसी वजह से हमारे यहां एक्टिव मरीजों से ज्यादा रिकवर मरीजों की संख्या है. मेरठ मंडल में लोगों की घर-घर जाकर भी स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मंत्री उन्होंने कहा कि लोगों को लापरवाही छोड़नी पड़ेगी और सरकार के दिए हुए निर्देशों को मानना पड़ेगा तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे. साथ ही लोगो को मास्क पहनने और नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details