दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया, कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में क्याें हुए शामिल - जितिन प्रसाद प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री

जितिन प्रसाद ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संवाद किया, कालेज की छात्राओं के बनाए गए तकनीकी मॉडलों का अवलोकन किया. कार्यक्रम के बाद जितिन प्रसाद स्वर्ण नगरी स्थित भाजपा के कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत की.

ो

By

Published : Oct 22, 2021, 10:32 PM IST

नोएडा/ नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित कु. मायावती राजकीय महिला पॉलिटेक्निक पहुंचे. कॉलेज में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. उन्हाेंने कहा कि नये भारत का एक नया मैप तैयार हो रहा है.

भारत में क्या कहां हुआ है, कहां प्रगति हो रही है, कहां क्या करना है, यह तय किया जा रहा है. आगे क्या करना है, उसका भी नक्शा तैयार हो रहा है. उन्होने कालेज की छात्राओं के द्वारा बनाए गए तकनीकी मॉडलों का अवलोकन किया, पुस्तकालय, आइटी लैब, टेबल टेनिस बैडमिटन कोर्ट, कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया. इस मौके पर कालेज प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.

ग्रेटर नोएडा में मंत्री जितिन प्रसाद.
पढ़ेंःगौतमबुद्धनगर में 25 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है CORONA वैक्सीन


शैक्षिक संवाद कार्यक्रम के बाद जितिन प्रसाद ने भाजपा के स्वर्ण नगरी स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से बहुत प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में मजबूत नेता बनकर उभरे हैं.

मंत्री के कार्यक्रम में शामिल लाेग.

उनके नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने काफी काम किया है. पारदर्शी सरकार के साथ कानून व्यवस्था मजबूत हुई है. गांव से लेकर शहरों में विकास की गति तेज हुई है. रोजगार सृजन के लिए औद्योगिक निवेश बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बल पर हम 350 पार करके भाजपा की दोबारा सरकार बनाएंगे.

मंत्री जितिन प्रसाद
कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जतिन प्रसाद रबूपुरा में विधायक धीरेंद्र सिंह के आवास पर भी गए. रबूपुरा में उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद कहा कि "यहां के किसानों के द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देना एक बहुत बड़ा कार्य है, जो इस क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी था. आने वाले समय में जेवर में एयरपोर्ट बनने के बाद यह क्षेत्र दिल्ली से भी बेहतर होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details