नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईएमए बिल्डिंग में रोटरी ब्लड बैंक में कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की और उसके रोकथाम से संबंधित जानकारियां भी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस को लेकर बेहतर तालमेल है, जिसके चलते यहां के मरीजों के ठीक होने की संख्या बेहतर है.
नोएडा में खुला प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक
प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जांच काफी महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में 31 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब काम कर रहे हैं, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. पहले जांच के लिए दूसरे प्रदेशों में भेजना पड़ता था. अब प्रदेश में इंटरनेशनल स्तर की पैथोलॉजीयों की शुरुआत हो गई है. जिसके चलते जल्द से जल्द रिपोर्ट आ रही है और लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. महंगी से महंगी दवा को भी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है.