नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण किया गया. यह अस्पताल तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अस्पताल के संबंध में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस अस्पताल के खुलने से लोगों को एम्स जैसी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. दवाई कितनी भी महंगी से महंगी हो सभी को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह 400 बेड का अस्पताल है, जिसमें फिलहाल बेड 168 चालू किए गए हैं.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग से विशेष बातचीत स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 महामारी को लेकर अभी काफी बेहतर स्थिति में है और मरीजों की जो ठीक होने की स्थिति है वह भी प्रदेश में बेहतर चल रही है. आने वाले समय में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. इन जिलों के मरीजों को मिलेगी सुविधा
साथ ही डॉक्टर और मरीज के बीच एक बेहतर समन्वय बनाने की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई अस्पताल में परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि नए कोविड अस्पताल के खुल जाने से नोएडा के साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर सहित कई जिले के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
नए कोविड अस्पताल में 28 डॉक्टरों की तैनाती
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए कोविड अस्पताल में 28 डॉक्टरों की तैनाती की गई है जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी को दूर भगाने को लेकर प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में L1, L2 की बेहतर सुविधा दी गई है. साथ ही अस्पताल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अस्पताल है जो सिर्फ कोविड मरीजों के लिए बनाया गया है.