दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मंत्री नंदगोपाल नंदी पहुंचे नोएडा प्राधिकरण, किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ किया मार्च - farmers marched against authority

प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल नंदी गुरुवार को गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा करने नोएडा पहुंचे. जहां अफसरों ने गुलदस्ते भेंट करके उनका शानदार स्वागत किया. इसी दौरान हजारों की तादाद में किसान प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते हुए प्राधिकरण की ओर कूच किया.

minister-nandgopal-nandi-reached-noida-authority-farmers-marched-against-authority
minister-nandgopal-nandi-reached-noida-authority-farmers-marched-against-authority

By

Published : May 19, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल नंदी गुरुवार को गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा करने नोएडा पहुंचे. जहां अफसरों ने गुलदस्ते भेंट करके उनका शानदार स्वागत किया. इसी दौरान हजारों की तादाद में किसान प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते हुए प्राधिकरण की ओर कूच किया.

किसानों को रास्ते में पुलिस बलों ने रोककर सेक्टर 5 के एक बारातघर में डिटेन कर दिया. जहां वे अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी किसानों को लगातार शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वे नाकाम हैं.

मंत्री नंदगोपाल नंदी पहुंचे नोएडा प्राधिकरण, किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ किया मार्च

नोएडा सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे मंत्री ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद वह मीटिंग हॉल में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अफसरों को तमाम हिदायतें दीं और परियोजनाओं के क्रियांवयन में किसी तरह की लापरवाही न करने की सख्त हिदायत भी दी है.

मंत्री नंदगोपाल नंदी पहुंचे नोएडा प्राधिकरण, किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ किया मार्च




उधर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि नगली वाजिदपुर में 40 साल से जमीन पर हम काबिज हैं. अब प्राधिकरण हमें बेदखल कर रहा है. प्राधिकरण की कार्रवाई का हम विरोध करेंगे. प्रदेश के मंत्री से भी मुलाकात करके हम अपनी बात रखेंगे.

मंत्री नंदगोपाल नंदी पहुंचे नोएडा प्राधिकरण, किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ किया मार्च

किसानों ने कहा कि हमारी मांगों और हमारी आवाज को प्रशासन दबा रहा है. हमें जबरन बारात घर में रोका गया है. प्रदेश के मंत्री से मुलाकात करके हम अपनी बात कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details