नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के 40 वर्षीय प्रमोद नोएडा से प्रतिदिन बाइक के माध्यम से सिकंदराबाद में दूध लाकर सप्लाई करते थे, पर आज कुछ ऐसा हुआ कि वह दूध लेकर जब सिकंदराबाद से चले तो ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट नहर के पास अपनी बाइक खड़ी की और घरवालों को सूचना दी कि अब हम लोगों की मुलाकात नहीं होगी.
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे तो, दूध व्यापारी की बाइक और दूध के बर्तन मिले पर वह नहीं मिला. उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापारी नहर में कूदकर अपनी जान दे चुका है, पर अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सबूत नहीं लगा है.