नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन के बाद सभी प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. दादरी में भी कुछ ऐसे प्रवासी मजदूर पहुंचे, जो दिल्ली से पैदल चल कर बिहार जा रहे थे. ये सभी मजदूर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर पलायन कर रहे थे.
ग्रेटर नोएडाः पलायन कर रहे मजदूरों को पुलिस ने चेकअप के लिए भेजा - दादरी पुलिस
दिल्ली से बिहार जा रहे सैकड़ों मजदूरों को नोएडा पुलिस ने पकड़ा और चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. वहीं चेकअप हो जाने के बाद सभी को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाएगा.
प्रवासी मजदूर
दादरी पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को रोका और उनको चेकअप के लिए शेल्टर होम भेज दिया. अब इन सभी मजदूरों का कोरोना चेकअप किया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद सभी मजदूरों को घर भेजा जाएगा.
Last Updated : May 11, 2020, 6:42 PM IST