नई दिल्ली : दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें एक बार फिर से ताज़ा हो गई. नोएडा के सेक्टर 62 मॉडल टाउन चौराहों पर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन दिखाई देने लगे हैं. साल भर पहले जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. मजदूर, फुटकर छोटा व्यापारी अपने गांव की ओर चल दिए. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि जब कमाएंगे नहीं तो पेट कैसे भरेंगे.
सेक्टर 62 मॉडल टाउन चौराहे के बाद से नोएडा की सीमाएं खत्म हो जाती हैं नेशनल हाईवे पड़ता है और उसकी दूसरी तरफ गाजियाबाद की सीमाएं शुरू हो जाती है जहां से ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट बसे अन्य जनपदों के लिए रवाना होती है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे दिल्ली के बदरपुर में काम करते हैं. लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह घर जाना बेहतर समझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोज कमाते हैं और खाते हैं ऐसे में अगर 6 दिन नहीं कमाएंगे तो खाएंगे क्या.