दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी: श्रमिक ट्रेन में बैठकर प्रवासियों ने ली राहत, घर जाने के लिए उत्साहित - noida lockdown special train

दादरी रेलवे स्टेशन पर आज बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई है. जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी श्रमिकों ने पहुंचकर अपने-अपने रजिस्ट्रेशन टिकट को दिखाया. जिसके बाद टिकट निरीक्षण ने सभी को दादरी स्टेशन पर आने की अनुमति दी थी. ट्रेन में बैठकर सभी प्रवासी घर जाने के लिए उत्साहित और खुश नजर आए.

migrant labors special train
श्रमिक ट्रेन

By

Published : May 16, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: प्रवासी मजदूरों के लिए गौतमबुद्ध नगर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन को श्रमिक ट्रेन का नाम दिया गया है. आज दादरी रेलवे स्टेशन से बिहार के औरंगाबाद के लिए प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक ट्रेन रवाना हो चुकी है. ट्रेन में बैठ कर प्रवासी काफी खुश नजर आए. साथ ही हर कोई घर जाने के लिए उत्साहित दिखाई दिया.

प्रवासियों ने ली राहत

जिला प्रशासन ने दी राहत सामग्री

दादरी रेलवे स्टेशन पर आज बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई है. जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी श्रमिकों ने पहुंचकर अपने-अपने रजिस्ट्रेशन टिकट को दिखाया. जिसके बाद टिकट निरीक्षण ने सभी को दादरी स्टेशन पर आने की अनुमति दी थी. ट्रेन में बैठकर सभी प्रवासी घर जाने के लिए उत्साहित और खुश नजर आए. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आए श्रमिकों को जिला प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री के तौर पर खाने के पैकेट और पानी बांटा गया. इसके अलावा उनको सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की भी हिदायत दी गई थी.


दादरी से दो ट्रेनें अलग-अलग समय पर होंगी रवाना

सभी ट्रेन के जरिए बिहार के औरंगाबाद पहुंचेंगे. दादरी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को भेजे जाने के लिए जिला प्रशासन ने दो ट्रेनों की व्यवस्था करवा कर उनको बिहार भेजने की पूरी तैयारी की थी. जिसके चलते आज हजारों की संख्या में श्रमिक रेलवे स्टेशन पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details