नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः गिरी टोला स्थित बिसरख कोतवाली थाना क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर पर प्रवासी मजदूरों से भरा कंटेनर देखा गया. वहीं इस नजारा को देखकर पुलिस के कान खड़े हो गए. सभी मजदूर गाजियाबाद के खोड़ा से मध्यप्रदेश जाना चाह रहे थे.
गाजियाबाद से आए प्रवासी मजदूरों को बिसरख पुलिस ने भेजा वापस - सोशल डिस्टेंस
गाजियाबाद के खोड़ा से मध्यप्रदेश जा रहे मजदूरों को नोएडा पुलिस ने वापस गाजियाबाद भेज दिया है. सभी मजदूर कंटेनर में लद कर सफर कर रहे थे, इस दौरान सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन नहीं हो रहा था.
वहीं तिगरी गोल चक्कर पर जब पुलिस ने कंटेनर को रोका, तो लोगों ने बताया कि यह सभी गाजियाबाद के खोड़ा से आ रहे थे और यमुना एक्सप्रेसवे होते होते हुए मध्य प्रदेश अपने घर जाना चाह रहे थे. पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद वापस उनको गाजियाबाद भेज दिया.
पूछताछ में पता चला कि यह सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और गाजियाबाद के खोड़ा में रहते हैं. वहीं सभी मजदूर गाजियाबाद में ही राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं. फिलहाल पुलिस ने इन सभी प्रवासी मजदूरों को वापस गाजियाबाद भेज दिया है.