नई दिल्ली:मेट्रो लाइट अब जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी. ट्राम की तर्ज पर अब आपकी गाड़ियों के बगल से मेट्रो लाइट गुजरती दिखाई देगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की है. परियोजना को 'मेट्रो लाइट' का नाम दिया गया है.
सड़कों पर दौड़ेगी 'मेट्रो लाइट', सबसे पहले द्वारका में चलाने की तैयारी - केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
मेट्रो अब जल्द ही सड़कों पर आपकी गाड़ियों के साथ दौड़ती नजर आएगी. इस मेट्रो को मेट्रो लाइट का नाम दिया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दी है.
मिला मेट्रो लाइट का नाम
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बताया कि इस नई मेट्रो को 'मेट्रो लाइट' का नाम दिया गया है. ये एक किफायती प्रोजेक्ट है. यानी इसकी लागत वर्तमान में चल रही मेट्रो से तीन गुना कम होगी.
'तकरीबन 300 यात्री कर सकेंगे सफर'
मेट्रो लाइट में 3 कोच होंगे जिनमें तकरीबन 300 यात्री सफर कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि द्वारका में सबसे पहले इसे चलाने की तैयारी की जा रही है. अभी डीपीआर और अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
मेट्रो लाइट की खासियत ये होगी कि इसमें रबड़ के टायर होंगे. जिससे इसकी लागत में काफी कमी आएगी. पेरिस, हांगकांग, मलेशिया की तर्ज पर इसे भारत में चलाया जाएगा.